1- सहपत्र (Bract) : यह पत्ती के समान संरचना है जिसके कक्ष मे पुष्प पाया जाता है । जिन पुष्पो में सहपत्र मिलताा है उन्हेंं bracteate ( सहपत्री ) कहते हैं तथा जिन पुष्पो में यह नही मिलता उन्हेंं सहपत्र रहित (ebracteate ) कहते हैं ।
2- पुष्पवृन्त (Pedicel ) - यह पुुष्प की डंठल है । जिन पुष्पों में यह उपस्थित होती है उन्हें सवृंती ( pedicellate ) कहते हैं । जिन पुष्पों में यह अनुपस्थित होती है उसे अवृंती (sessile) कहते हैं ।
3- सहपत्रिका ( Bracteole ) - यह पत्ती के समान संरचना है जो पुष्प वृंत के ऊपर मिलती है । जिन पुष्पों में यह उपस्थित होता है उन्हें सहपत्रिक ( bracteolate ) कहते हैं । जिन पुष्पों में यह अनुपस्थित होता उन्हें सहपत्रिका रहित ( ebractolate ) कहते हैं ।
4 पुष्पासन ( Receptacle अथवा Thalamus ) - यह वृंत ( pedicel ) का शीर्ष भाग है जिस पर पुष्पीय पर्ण़ ( floral leaves ) मिलते हैं ।
No comments:
Post a Comment