Tuesday, 22 September 2020

पुष्प : एक परिचय ( भाग 3)

 8 -  असममित पुष्प (asymmetrical flower ) -यदि पुष्प को किसी भी तल से काटने पर दो बराबर भागों में विभाजित न किया जासके तो पुष्प असममित (asymmetrical ) होता है । उदाहरण - Canna ( कैना ) में । पुष्प को irregular कहते हैं । 
 9- त्रिज्यासममित ( Actinomorphic ) - जब पुष्प को किसी भी तल से काटने पर दो बराबर भागों में बांटा जा सके तो पुष्प त्रिज्यासममित पुष्प कहलाता है । उदाहरण - सरसों , गुलाब आदि । 
 10 - एकव्याससममित पुष्प (Zygomorphic flower)-
जब पुष्प को केवल एक ही तल से काटने पर दो बराबर भागों में विभाजित किया जा सके तब पुष्प एक एकव्याससममित पुष्प  (Zygomorphic flower) कहते हैं । उदाहरण - मटर , तुलसी आदि । 

No comments:

Post a Comment

बीज क्या है ? ( What is seed ? )

आवृतजीवी पौधों में बीज (seed) फल (fruit) के अन्दर बनने वाली वह विशेष संरचना है जो बीजान्ड  ( ovule ) के निषेचन (fertilization) क...