9- त्रिज्यासममित ( Actinomorphic ) - जब पुष्प को किसी भी तल से काटने पर दो बराबर भागों में बांटा जा सके तो पुष्प त्रिज्यासममित पुष्प कहलाता है । उदाहरण - सरसों , गुलाब आदि ।
10 - एकव्याससममित पुष्प (Zygomorphic flower)-
जब पुष्प को केवल एक ही तल से काटने पर दो बराबर भागों में विभाजित किया जा सके तब पुष्प एक एकव्याससममित पुष्प (Zygomorphic flower) कहते हैं । उदाहरण - मटर , तुलसी आदि ।
No comments:
Post a Comment