Tuesday, 22 September 2020

पुष्प : एक परिचय ( भाग 4 )

11- पूर्ण ( complete ) - जब पुष्प के चारों चक्र calyx corolla androecium और gynoecium उपस्थित हों तो पुष्प पूर्ण कहलाता है । 
 12 - अपूर्ण ( incomplete ) - जब पुष्प के चारों में से कोई एक चक्र के अनुपस्थित होने पर पुष्प incomplete कहलाता है । 
13 - इम्परफेक्ट ( Imperfect ) - जब पुष्प के आवश्यक अंग पुमंग अथवा जायांग ( androecium or gynoecium ) अनुपस्थित हो तो पुष्प इम्परफेक्ट ( imperfect ) होता है।  A - पुन्केसरी ( staminate ) - जब पुष्प में जायांग (gynoecium) अनुपस्थित होता है । केवल पुमंग (androecium) पाया जाता है तब पुष्प एकलिंगी (unisexual) होता है और पुन्केसरी( staminate ) कहलाता है । उदाहरण - cucurbitaceae कुल के नर पुष्प।
 B - स्त्रीकेसरी (Pistillate) - जब एकलिंगी(unisexual) पुष्प में  केवल जायांग (gynoecium) उपस्थित होता है और पुमंग (androecium) अनुपस्थित होता है । तब पुष्प स्त्रीकेसरी (Pistillate) कहलाता है । उदाहरण - cucurbitaceae कुल के मादा पुष्प ।
 C - नपुंसक ( Neutral ) - जब पुष्प में जायांग(gynoecium) तथा पुमंग (androecium) दोनों ही अनुपस्थित होता है । तब पुष्प नपुंसक ( Neutral ) कहलाता है । 

No comments:

Post a Comment

बीज क्या है ? ( What is seed ? )

आवृतजीवी पौधों में बीज (seed) फल (fruit) के अन्दर बनने वाली वह विशेष संरचना है जो बीजान्ड  ( ovule ) के निषेचन (fertilization) क...