Wednesday, 23 September 2020

पुष्प : एक परिचय ( भाग 5 )

14- परिदलपुंज ( Perienth ) - जब वाह्यदल (calyx ) और दल ( corolla ) में विभेद न किया जा सके तो इसे परिदलपुंज ( Perienth ) कहते हैं । इसकी एक unit को परिदल (tepal ) कहते हैं । परिदल पृथक होने पर पुष्प पृथक परिदलीय ( polyphyllous ) तथा जब परिदल संयुक्त होते हैं तो संयुक्त परिदलीय ( gamophyllus ) कहलाता है ।     परिदलपुंज ( Perienth ) रंगीन  होने पर दलाभ (Petaloid) और हरा होने पर वाह्यदलाभ (Sepaloid)  कहलाता है । 
 15- वाह्यदल पुंज ( Calyx ) - यह पुष्प का पहला रक्षक चक्र है । इसकी एक unit को Sepal (वाह्यदल) कहते हैं। जब यह स्वतन्त्र होते हैं तो इन्हें पृथक वाह्यदलीय (polysepalous)  संयुक्त होने पर संयुक्त वाह्यदलीय (Gamosepalous )   कहते हैं । 
 16- दल पुंज ( corolla ) -  यह पुष्प का दूसरा रक्षक चक्र है ।  इसकी एक unit को दल ( Petal )  कहते हैं । जब यह स्वतन्त्र होते हैं तो इन्हें पृथक दलीय ( polypetallous )  , संयुक्त होने पर संयुक्त दलीय (Gamopetallous )   कहते हैं। 

No comments:

Post a Comment

बीज क्या है ? ( What is seed ? )

आवृतजीवी पौधों में बीज (seed) फल (fruit) के अन्दर बनने वाली वह विशेष संरचना है जो बीजान्ड  ( ovule ) के निषेचन (fertilization) क...