15- वाह्यदल पुंज ( Calyx ) - यह पुष्प का पहला रक्षक चक्र है । इसकी एक unit को Sepal (वाह्यदल) कहते हैं। जब यह स्वतन्त्र होते हैं तो इन्हें पृथक वाह्यदलीय (polysepalous) संयुक्त होने पर संयुक्त वाह्यदलीय (Gamosepalous ) कहते हैं ।
16- दल पुंज ( corolla ) - यह पुष्प का दूसरा रक्षक चक्र है । इसकी एक unit को दल ( Petal ) कहते हैं । जब यह स्वतन्त्र होते हैं तो इन्हें पृथक दलीय ( polypetallous ) , संयुक्त होने पर संयुक्त दलीय (Gamopetallous ) कहते हैं।
No comments:
Post a Comment