Tuesday, 22 September 2020

पुष्प : एक परिचय ( भाग 2 )

 5 - जायांगधर ( Hypogynous flower ) - जब पुंकेसर ( stamen ) , दलपुंज ( corolla ) तथा वाह्यदल ( calyx )  जायांग ( gynoecium ) के नीचे से निकलते हैं तो पुष्प जायांगधर (Hypogynous ) कहलाता है । इस पुष्प में अण्डाशय उर्ध्व (superior ovary ) कहलाता है ।
 6- परिजायांगी पुष्प ( Perigynous flower ) - जब पुंकेसर , दल तथा वाहृय दल प्यालेनुमा पुष्पासन ( thalamus ) के नेमि (rim) पर लगे होते हैं तब अण्डाशय ,  अधो अण्डाशय (semi inferior) कहलाता है  और पुष्प परिजायांगी (Perigynous) कहलाता है । 
  7- जायांगोपरिक (Epigynous flower) - जब  पुंकेसर (stamen ) , दलपुंज ( corolla ) तथा वाह्यदल (calyx )  जायांग (gynoecium ) के ऊपर से निकलते हैं तब अण्डाशय( ovary) , अधोअण्डाशय ( inferior ) होता है और पुष्प जायांगोपरिक (Epigynous flower) कहलाता है । 

No comments:

Post a Comment

बीज क्या है ? ( What is seed ? )

आवृतजीवी पौधों में बीज (seed) फल (fruit) के अन्दर बनने वाली वह विशेष संरचना है जो बीजान्ड  ( ovule ) के निषेचन (fertilization) क...