6- परिजायांगी पुष्प ( Perigynous flower ) - जब पुंकेसर , दल तथा वाहृय दल प्यालेनुमा पुष्पासन ( thalamus ) के नेमि (rim) पर लगे होते हैं तब अण्डाशय , अधो अण्डाशय (semi inferior) कहलाता है और पुष्प परिजायांगी (Perigynous) कहलाता है ।
7- जायांगोपरिक (Epigynous flower) - जब पुंकेसर (stamen ) , दलपुंज ( corolla ) तथा वाह्यदल (calyx ) जायांग (gynoecium ) के ऊपर से निकलते हैं तब अण्डाशय( ovary) , अधोअण्डाशय ( inferior ) होता है और पुष्प जायांगोपरिक (Epigynous flower) कहलाता है ।
No comments:
Post a Comment