Saturday, 19 September 2020
पुष्पक्रम : विभिन्न प्रारूप ( भाग 2 )
पुष्पक्रम चार प्रकार के होते हैं --1 - असीमाक्षी पुष्पक्रम (Racemose inflorescence)। 2- ससीमाक्षी पुष्पक्रम (Cymose inflorescence 3- विशिष्ट पुष्पक्रम ( special inflorescence) 4- संयुक्त पुष्पक्रम ( Compound inflorescence )। 1 -असीमाक्षी पुष्पक्रम(Racemose inflorescence) - इस पुष्प क्रम मे पुष्पावलि वृंंत की लंबाई मेंं वृद्धि अनिश्चित काल तक होती रहती है जिसके कारण नीचेेेेे और बाहर की ओर के पुष्प बड़े और पुरानेेे होते हैं तथा अंदर की ओर के पुष्प छोटे और नए होते हैं अर्थात पुष्प पुष्पावलि वृंंत पर अग्राभिसारी क्रम में निकलते हैं ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बीज क्या है ? ( What is seed ? )
आवृतजीवी पौधों में बीज (seed) फल (fruit) के अन्दर बनने वाली वह विशेष संरचना है जो बीजान्ड ( ovule ) के निषेचन (fertilization) क...
-
आवृतबजी पौधों में जननांग ( reproductive organs ) एक विशेष रूपांतरित प्ररोह पर जिसे पुष्प कहते हैं , पुष्प काल आने पर उत्पन्न हो...
-
8 - असममित पुष्प (asymmetrical flower ) - यदि पुष्प को किसी भी तल से काटने पर दो बराबर भागों में विभाजित न किया जासके तो पुष्प...
-
पुष्प सूत्र (Floral Formula) - पुष्प के विभिन्न अंगों की संख्या तथा स्थिति को विशेष चिन्हों द्वारा एक सूत्र के रुप में प्रस्तुत किया जाता है...
No comments:
Post a Comment