3 - स्पाइकलेट ( spikelet ) - ये वास्तव में छोटे छोटे स्पाइक होते हैं जिनमें कभी कभी कई तथा कभी कभी केवल एक ही पुष्प होता है । ये आधार की ओर glumes से घिरे रहते हैं । Example जौ , गेहूं , जई आदि ।
3 - मंजरी ( catkin ) - इसमें अक्ष लंबा तथा pendulous होता है तथा कमजोर पुष्प अक्ष पर एकलिंगी और पंखुड़ी विहीन पुष्प लगे रहते हैं example शहतूत , सेलिक्स आदि।
4 - स्थूलमंजरी ( Spadix ) - यह एक प्रकार का एकलिंगी पुष्पों वाला स्पाइक है जिसमें गूदेदार वृंत दो या दो से अधिक बड़े रंगीन निपत्रों ( spathe ) से ढका रहता है example केला , ताड़ आदि । पुष्पावलि वृंत का ऊपरी बंध्य भाग appendix कहलाता है नीचे के भाग में ऊपर की ओर नर पुष्प , मध्य में बंध्य पुष्प तथा नीचे की ओर मादा पुष्प होते हैं । सभी पुष्प अवृंती होते हैं । Example - अरबी आदि ।
No comments:
Post a Comment