1 - संलग्न (Adenate) - Filament Anther की पीठ की ओर आधार से शिखर तक जुड़ा रहता है ।
2- अधःबद्ध ( Basifixed ) - Filament , anther से आधार से जुड़ा रहता है ।
3- पृष्ठलग्न ( Dorsifixed ) - Filament , anther के पृष्ठ भाग से जुड़ा रहता है ।
4 - मुक्तदोली ( Versatile ) - Filament , anther के मध्य पृष्ठ भागसे एक बिन्दु पर जुड़ा रहता है ।
D - परागकोश का अग्रस्थ भाग ( Apical partof Anther ) - यह दो प्रकार से होता है -
1 - एककोष्ठी (Monothecous) - anther में केवल एक Lobe होता है तथा उसके T. S. में दो कोष्ठ मिलते हैं ।
2 - द्विकोष्ठी (Dithecous) - anther में दो Lobe होता है तथा उसके T. S. में चार कोष्ठ मिलते हैं ।
E -परागकोश की स्थिति (Position of Anther)-स्थिति के अनुसार परागकोश दो प्रकार के होते हैं -
1- अन्तर्मुखी (Introrse) - जब परागकोश का मुख जायांग ( Gynoecium ) की तरफ होता है । Examle - Potato, Tomato, मकोय आदि ।
2 - बहिर्मुखी ( Extrorse ) - जब परागकोश का मुख दलपुंज (petal) तरफ होता है ।
E - स्टैमिनोड़ (Staminode) - कभी कभी पुंकेसर बन्ध्य होता है और छोटा रह जाता है , ऐसे पुंकेसर को स्टैमिनोड़ (Staminode) कहते हैं ।
No comments:
Post a Comment