Saturday, 26 September 2020

पुष्प : एक परिचय ( भाग 7 )

18 - दल पुंज के विशेष आकार ( Special shapes of corolla ) - 
 (1) - क्रासित ( Cruciform ) - चार नखर दल ( clawed petals ) होते हैं इनमें दल फलक ( limb) तथा नखर (claw ) से समकोण बनाते है और cross form में होते हैं । Example - Crucifereae family के सदस्य । 
 (2) - गुलाबवत ् ( Rosaceous ) - दल अवृंत (sessile) होते हैं और फैले हुए चक्र में होते हैं । Example - Rosa ( गुलाब ) 
‌(3) - केरिओफिल्लेसियस ( Caryophyllaceous ) - दलपुंज के 5 नखरदल ( clawed petals ) एक चक्र मेंहोते हैं। Example - Dianthus ( डायन्थस ) । 
 (4) - मटर कुलीय (Papilionaceous) - दलपुंज में एक पश्च ध्वज (standard) दो पार्श्व दल (wing) तथा दो बहुत छोटे जुडे हुए अग्र पार्श्वीय दल (keel) मिलते हैं । Example - Pisum sativum (मटर) ।
 (5) - चक्राकार (Rotate) - सयुंक्तदली (gamopetalous) दलपुंज (corolla) चक्र के आकार में व्यवस्थित होता है । Examle - Solanum melongena (बैंगन) । 
  (6) - कीपाकार (funnel shaped or bell shaped) - इसमें दलपुंज (corolla) संयुक्त तथा कीप (funnel)के आकार का होता है। Example - Ipomoea (आइपोमिया)
  (7) घंटाकार ( Bell shaped ) दलपुंज घंटे (bell shaped) के आकार का होता है।
  (8) नलिकाकार (Tubular) - दलपुंज लम्बा पतला तथा नली के आकार का होता है । Example - Disc florets 
 (9) जिभिकाकार (Ligulate)- जब दलपुंज का निचला भाग छोटा व नलिकाकार होता है तथा ऊपर का भाग आगे से खुला व चपटा होता है जिभिकाकार कहलाता है । Example -  Ray florets (रश्मि पुष्पक) 
   (10) द्विओष्ठी (Bilabiate) - दलपुंज का ऊपरी भाग पश्च ओष्ठ (posterior lip) तथा निचला भाग अग्र ओष्ठ ( anterior lip) बनाता है  Example  Ocimum (तुलसी) , Salvia (साल्विया) 
  (11) परसोनेट (Personate) - जब दोनों ओष्ठ एक द्विओष्ठी (Bilabiate) पुष्प के बिल्कुल जुडे आमने सामने होते हैं  परसोनेट (personate) स्थिति होती है । Example - Acanthaceae family के पौधे ।

No comments:

Post a Comment

बीज क्या है ? ( What is seed ? )

आवृतजीवी पौधों में बीज (seed) फल (fruit) के अन्दर बनने वाली वह विशेष संरचना है जो बीजान्ड  ( ovule ) के निषेचन (fertilization) क...