Tuesday, 13 October 2020

पुष्प : एक परिचय ( भाग 15 )

पुष्प मानचित्र ( Flower Diagram ) - पुष्प के अंगों की संख्या , उनका आपस मेे सम्बन्ध तथा उनकी पुष्प स्थिति को पुष्प मानचित्र द्वारा प्रदर्शित किया जा सकता है । 
     पूरा पुष्प मानचित्र मातृ अक्ष (mother axis) की स्थिति से सम्बन्ध रखता हुआ बनाया जा सकता है । 

No comments:

Post a Comment

बीज क्या है ? ( What is seed ? )

आवृतजीवी पौधों में बीज (seed) फल (fruit) के अन्दर बनने वाली वह विशेष संरचना है जो बीजान्ड  ( ovule ) के निषेचन (fertilization) क...