(क) अन्तस्थ ( Terminal ) - अण्डाशय के शीर्ष पर वर्तिका (Style) मिलती है ।
(ख) पार्श्विक ( Lateral ) - वर्तिका (Style) अण्डाशय के पार्श्व में स्थित होती है ।
(ग) जायांगनाभिक (Gynobasic) - वर्तिका (Style) पुष्पासन ( Thalamus ) से सीधी जुडी हुई प्रतीत होती है तथा अण्डाशय के मध्य से निकलती हुई प्रतीत होती है Example - Labiateae कुल के पौधे ।
5 - वर्तिकाग्र ( Stigma ) - यह वर्तिका का शीर्षस्थ स्थान है जो pollen grains को ग्रहण करता है । यह विभिन्न आकार का हो सकता है । Example - Conical (शंकुरुप) , Capitate (समुंड) , Lobed (पालीवत) , Filamentous (तन्तुरूप) , Drum Shaped (ढोलकाकार) , Dome sheped (गुम्बजाकार)
No comments:
Post a Comment